संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की देर शाम जनपद के मगहर स्थित कबीर चौरा स्थल पर होने वाले कबीर मगहर महोत्सव-2025 के आयोजन के सम्बन्ध में मगहर महोत्सव समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ महोत्सव के कार्ययोजना के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आसामजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के रोकथाम हेतु महोत्सव में वर्दी एवं सादे वस्त्रों में पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगायी जायेगी तथा गोष्ठी के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में यह तय हुआ कि आगामी 28 जनवरी, 2025 से कबीर मगहर महोत्सव का शुभारम्भ होगा। जिस पर सभी की सहमति बनी और आगे की तैयारी के लिए अगले बृहस्पतिवार को अपराहन 1 बजे पुनः बैठक होगी। बैठक में मेला सचिव/एसडीएम ...