Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सफाई कर्मियों का किया स्वागत, खिलाया मिष्ठान

  सराहनीय कार्य करने वाले सफाई कर्मियों की हुई प्रशंसा संतकबीरनगर।  शनिवार को नगर पंचायत मगहर कार्यालय परिसर में कार्यालय के सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उपस्थित कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी ने कहा कि नगर पंचायत मगहर में साफ-सफाई व्यवस्था में लगातार सफाई कर्मियों का योगदान है आगे भी उनसे स्वच्छता में सहयोग की आपेक्षा की जाती है। उन्होंने सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सभासद अवधेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, लिपिक संजय दूबे, कम्प्यूटर आपरेटर विशाल वर्मा, विशाल राज सिंह, आलोक कुमार, प्रदीप पासवान, दिनेश गिरी, जईम, सूरज, दीपचन्द, राकेश कुमार, अशोक कुमार, सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता, शाहिद, शिवदयाल, सितेन्दर सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। 

डीएम व एसपी आगामी 07 व 08 नवम्बर को छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शहर के पुरानी तहसील स्थित पक्का पोखरा घाट का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश

  संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस व प्रशासनिक टीमों के साथ भक्ति एवं आस्था का पर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पक्का पोखरा घाट का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में आगामी 07 व 08 नवंबर 2024 को छठ का पर्व मनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पोखरा घाट पर छठ के दौरान आने वाले अनुमानित छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, वैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर मजबूत बैरिकेटिंग करा दिया जाए व नाव, गोताखोर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके, साथ ही सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के साथ साथ सभी आवश्यक जगहों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया...

जिला गंगा समिति के तत्वाधान में संत कबीर की समाधि स्थल, मगहर में आमी नदी के किनारे गंगा उत्सव-2024 का आयोजन

संतकबीरनगर। विगत दिवस जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर के तत्वाधान में संत कबीर दास जी की समाधि स्थल, मगहर में आमी नदी के किनारे गंगा उत्सव-2024 का आयोजन किया गया। गंगा उत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-पदयात्रा, जन जागरूकता अभियान, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन मगहर प्रतिनिधि नूरूज्जमा अन्सारी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त ब्लूमिंग बड्स स्कूल इण्डस्ट्रियल एरिया के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि मगहर नरूज्जमा अन्सारी द्वारा लोगों को अपने परिवेश को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया एवं कपड़े का झोला वितरित करते हुए इसका उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, इण्डस्ट्रियल एरिया द्वारा ...