नगर में कही भी नाला नही है जाम-ई0ओ0 वैभव सिंह
संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी एवं ई0ओ0 न0पं0 मगहर वैभव सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत सफाई कर्मियो के टीम के साथ नगर पंचायत के समस्त वार्डाे में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था देखा। इसके अलावा जहॉ भी नालिया व नाला जाम की स्थिति में दिखाई दिया उसे तत्काल सफाई कर्मियो द्वारा नालियों से कू़ड़ा बाहर कर व्यवस्था सुदृढ किया गया। जिन नालो में पानी का बहाव रूका हुआ था वहॉ से कूड़ा निकालकर पानी का बहाव शुरू कराया गया। पम्पिग सेट के माध्यम से भी पानी नालो से निकाला गया। नगर पंचायत मगहर कोई भी नाली व नाला जाम नही है। अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी ने सभी सफाई कर्मियो को निर्देश दिया है कि अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो में निगरानी बनाये रखे जहॉ भी समस्या उत्पन्न होती है तत्काल साफ-सफाई करके व्यवस्था ठीक करें। बुधवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी व ई0ओ0 वैभव सिंह ने पूरे टीम के साथ सड़क पर उतरकर व्यवस्था ठीक कराया। उन्होंने नगरवासियो से अपील किया है कि कूड़ा निर्धारित स्थान पर फेके और नालियो में पन्नी कूड़ा करकट न डालें। नगर पंचायत मगहर नगरवासियों की सेवा में तत्पर है। इस दौरान सभासद अवधेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, लिपिक संजय दूबे, सफाई नायक दिनेश गिरी, शैलेन्द्र कुमार सहित नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।