Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

अध्यक्षा अनवरी बेगम ने किया पौधरोपण, नगरवासियों से किया अपील लगाये पौधा

  नगर पंचायत मगहर में वृहद पौधरोपण का हुआ आयोजन संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर द्वारा शनिवार को सरकार की योजना ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ एवं ‘‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’’ थीम के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनवरी बेगम, अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मगहर वैभव सिंह, सभासद रईश आलम, सभासद श्रीमती नजमूस्सेहर, सभासद प्रतिनिधि/पूर्व सभासद मोहम्मद असअद सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनो द्वारा साथ में पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत मगहर द्वारा एक नई पहल करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को पौधरोपण कार्यक्रम में आमंत्रित कर ‘‘एक पेड़ शहीदों के नाम’’ स्लोगन के तहत पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनवरी बेगम ने कहा कि जिस रफ्तार के साथ पेड़ों की कटान हो रही है, उससे वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर कम होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें अपने आस-पास पौधरोपण करके इस खतरे को कम करने का संकल्प लेना होगा। नगर पंचायत मगहर अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हरियाली का वातावरण द...

भारी वर्षात को देखते हुए कस्बा में साफ-सफाई को लेकर नगर में अध्यक्ष प्रतिनिधि व ई0ओ0 ने किया भ्रमण

नगर  में कही भी नाला नही है जाम-ई0ओ0 वैभव सिंह संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी एवं ई0ओ0 न0पं0 मगहर वैभव सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत सफाई कर्मियो के टीम के साथ नगर पंचायत के समस्त वार्डाे में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था देखा। इसके अलावा जहॉ भी नालिया व नाला जाम की स्थिति में दिखाई दिया उसे तत्काल सफाई कर्मियो द्वारा नालियों से कू़ड़ा बाहर कर व्यवस्था सुदृढ किया गया। जिन नालो में पानी का बहाव रूका हुआ था वहॉ से कूड़ा निकालकर पानी का बहाव शुरू कराया गया। पम्पिग सेट के माध्यम से भी पानी नालो से निकाला गया। नगर पंचायत मगहर कोई भी नाली व नाला जाम नही है। अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी ने सभी सफाई कर्मियो को निर्देश दिया है कि अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो में निगरानी बनाये रखे जहॉ भी समस्या उत्पन्न होती है तत्काल साफ-सफाई करके व्यवस्था ठीक करें। बुधवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी व ई0ओ0 वैभव सिंह ने पूरे टीम के साथ सड़क पर उतरकर व्यवस्था ठीक कराया। उन्होंने नगरवासियो से अपील किया है कि कूड़ा निर्धारित स्थान पर फेके और नालियो में पन्नी कूड़ा करकट न डालें। नग...