नगर पंचायत मगहर में वृहद पौधरोपण का हुआ आयोजन संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर द्वारा शनिवार को सरकार की योजना ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ एवं ‘‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’’ थीम के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनवरी बेगम, अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मगहर वैभव सिंह, सभासद रईश आलम, सभासद श्रीमती नजमूस्सेहर, सभासद प्रतिनिधि/पूर्व सभासद मोहम्मद असअद सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनो द्वारा साथ में पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत मगहर द्वारा एक नई पहल करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को पौधरोपण कार्यक्रम में आमंत्रित कर ‘‘एक पेड़ शहीदों के नाम’’ स्लोगन के तहत पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनवरी बेगम ने कहा कि जिस रफ्तार के साथ पेड़ों की कटान हो रही है, उससे वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर कम होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें अपने आस-पास पौधरोपण करके इस खतरे को कम करने का संकल्प लेना होगा। नगर पंचायत मगहर अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हरियाली का वातावरण द...