संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, खाद्य विभाग द्वारा बाजार में मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की ब्रिकी पर कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत गोला बाजार स्थित कई दुकानो पर उपरोक्त टीम द्वारा ताबडतोड़ छापेमारी की गयी। जिस दौरान रामसुंदर कसौधन पुत्र स्वर्गीय बालकृष्ण कसौधन निवासी गोला बाजार उत्तरी थाना कोतवाली खलीलाबाद के दुकान से 01 कुन्तल 50 किलो मिलावटी दाल बरामद की गयी। जिसको परीक्षण हेतु जिला खाद्य विभाग टीम द्वारा नमूना भेजा गया है । दुकानदार रामसुन्दर कसौधन उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।