Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

दुकानो पर मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री पर कार्यवाही की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी

  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, खाद्य विभाग द्वारा बाजार में मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की ब्रिकी पर कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत गोला बाजार स्थित कई दुकानो पर उपरोक्त टीम द्वारा ताबडतोड़ छापेमारी की गयी। जिस दौरान रामसुंदर कसौधन पुत्र स्वर्गीय बालकृष्ण कसौधन निवासी गोला बाजार उत्तरी थाना कोतवाली खलीलाबाद के दुकान से 01 कुन्तल 50 किलो मिलावटी दाल बरामद की गयी। जिसको परीक्षण हेतु जिला खाद्य विभाग टीम द्वारा नमूना भेजा गया है । दुकानदार रामसुन्दर कसौधन उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त व उसकी पत्नी के 2 करोड़ 68 लाख 73 हजार 02 सौ 10 रूपये की चल-अचल सम्पत्ति को किया गया कुर्क

  संतकबीरनगर। प्रदेश में माफियाओं व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही हेतु जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से संम्पति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भिटवा टोला निवासी अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विश्वनाथ मिश्रा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल, हा0मु0 मोहल्ला भिटवा टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा निवासी भिटवा टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर तथा अभियुक्त उपरोक्त के रिश्तेदार शिवकेश शुक्ला पुत्र विनायक शुक्ला निवासी पुरनहा पोस्ट ठकुईराई  तहसील चौरी चौरा जनपद गोरखपुर व शिवम त्रिपाठी पुत्र प्रेमनाथ त्रिपाठी निवासी पोहिला पोस्ट महुआपार तहसील गोला जनपद गोरखपुर  के नाम से अर्जित 2,6...