संतकबीरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय मैनसिंर व प्राथमिक विद्यालय कोनी का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आगामी 25 मई 2024 को मतदान करने हेतु जागरूक करने के साथ-साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत थाना महुली व थाना कोतावाली खलीलाबाद अन्तर्गत पोलिंग बूथ प्रा0 विद्यालय मैनसिर व प्रा0 विद्यालय कोनी का निरीक्षण किया गया। मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं, विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय, रैम्प आदि का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणवासियों/मतदाताओं से कहा कि सभी लोग मतदान के इस महाउत्सव में सम्मिलित होकर बिना किसी डर एवं प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि सभी ग्रामवासी मिलजुल कर अच्छे वातावरण में निर्वाचन सफल कराने में सहयोग करें और सभी ग्रामवासी जिम्मेदार मतदाता होने का धर्म निभाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील किया कि गांव से बाहर रहने वाले मतदाता भी 25 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करें। पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत गांव वालों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा है कि पुलिस विभाग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की सूचना देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस बार बढ़-चढ़कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, पीआरओ उ0नि0 जितेन्द्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि बलजीत सिंह, परमबीर पासवान सहित सम्बंधित अधिकारी एवं ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...