संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जनपद में स्थापित कॅट्रोल रूम में अलग से सोशल मिडिया से संम्बधित एक सेल का गठन कर दिया गया है, जो लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत सोशल मीडिया जैसे-व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर सतत निगरानी रखेगी। कॅट्रोल रूम में स्थापित उक्त सोशल मीडिया सेल में सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज(मो0-9453005415) को अध्यक्ष तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश कुमार सिंह (मो-7905643394), आरक्षी थाना साइबर सेल के प्रतिनिधि सौरभ कुमार (मो0-8953747998) एवं पुलिस विभाग मीडिया सेल से कमलेश्वर सिंह (मो0-7839858482) को सदस्य बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त समिति को समय-समय पर सोशल मीडिया पर जनपद में होने वाली गतिविधियों की जानकारी से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समस्त मतदेय स्थलों पर ए0एम0एफ0 की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उक्त के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसडीओ टेलीफोन्स सहित समस्त विभाग के संबंधित अधिशासी अभियंता/अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विद्युत व्यवस्था, पेय जल, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, साइनेज, हेल्पडेस्क, वेटिंगरूम, मोबाइल नेटवर्क, चार पहिया वाहन मतदेय स्थल पर पहुंचने की स्थिति आदि की समीक्षा कर ली जाए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को समस्त मतदेय स्थलों का भ्रमण आगामी 04 अप्रैल 2024 तक कर लिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मतदेय स्थल पर कोई कमी पायी जाती है तो उसे आपस में सामंजस बनाकर पूर्ण कराते हुए सूचना समस्त उपजिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।