संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता ने बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस लाईन सभागार में प्रेस वार्ता कर चर्चित नंदिनी हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने इसमें मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को बताते हुए पूर्व में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहते हुए कहा कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीघा निवासिनी नंदिनी राजभर हत्याकाण्ड के पीछे जमीनी विवाद नही रहा। यह प्रेम प्रसंग का मामला रहा। जो 10, मार्च को घर में खून से लथपथ डेड बॉडी बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी साहुल राजभर पुत्र राम अजोर निवासी ग्राम बभनौली, थाना बेलहर कला का एक वर्ष से नंदिनी से सम्पर्क रहा। बाद में सम्बन्ध खराब हो गया। इस दौरान अभियुक्त ने 26 हजार व एक मोबाइल दिया था। जो वापस मांग रहा था नंदिनी का इस दौरान किसी और से सम्पर्क हो गया जिससे कुण्ठित होकर योजनाबद्व तरीके से नंदिनी की हत्या कर दी। इस घटना में खुलासा करने के लिए लगाई गई टीम ने एक अद्द हथौड़ा, सैमसंग मोबाइल बैट्री, टेम्पर ग्लास, मोबाइल की स्क्रीन की टूटी हुए टुकड़े, एक एयरटेल की टूटी हुई सिम, एक अदद बैग व एक अदद की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राम कृपाल सिंह व एसओजी प्रभारी सर्वेश राय की टीम ने बघौली तिराहे से अभियुक्त साहुल राजभर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में राकेश गौंड, कृष्णानन्द शाह, अंजली पाल, दीपक सिंह, अरविन्द यादव, अनिल कुमार शाही, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, बृजकिशोर, वीर बहादुर, अरूण कुमार हलवाई, शिवम सिंह, साइबर थाना के उपनिरीक्षक रमेश यादव, सर्विलास टीम ज्ञान सिंह, नीतिश कुमार शामिल रहे। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह मौजूद रहे।