संतकबीरनगर। भाजपा कार्यालय पर बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने व्यापार प्रकोष्ठ को मजबूत करते हुए जिला संयोजक नंदलाल मद्वेशिया के हाथ में जिले का कमान सौपा है। नंदलाल मद्वेशिया का व्यापारियों में अच्छी पकड़ है। लोकसभा चुनाव दृष्टिगत पार्टी को इससे फायदा पहुॅचेगा। उनके साथ सहसंयोजक में सुनील अग्रहरि व शिवप्रसाद मद्वेशिया को मनोनीत किया है। इस अवसर पर भाजपा युवा व्यापारी नेता/अधिवक्ता श्रवण अग्रहरि ने माला पहनाकर मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री गणेश पांडेय, दीपू सिंह, मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय, संतलाल, अत्रि मुनि राय, अनिल पांडेय, यशोदा नंद यादव एवं अनिरुद्ध निषाद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।