संतकबीरनगर। बुधवार को उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन और ग्राहकों के सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर का संत कबीर की पावन धरती पर भव्य शुभारंभ हुआ। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का यह नया स्टोर गोला बाज़ार, निकट केनरा बैंक खलीलाबाद में स्थित है। स्टोर का अभूतपूर्व भव्य उद्घाटन डीएम महेंद्र सिंह तंवर आईएएस, एसपी सत्यजीत गुप्ता आईपीएस, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ और सौमित्र सराफ के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर खलीलाबाद के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और व्यवसायियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। श्याम सुंदर अग्रवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, बद्री नाथ अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नंद लाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल-स्टोर ओनर/पार्टनर व उनकीं पत्नी-श्रीमती. ज्योति अग्रवाल, अरुण अग्रवाल-स्टोर ओनर/पार्टनर व उनकी पत्नी-श्रीमती अर्चना अग्रवाल, गोपाल रुंगटा, मनीष रूंगटा आशीष छापड़िया और विवेक छापड़िया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। खलीलाबाद स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश की जा रही है। एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 3 प्रतिशत की तत्काल छूट, सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट और ज्वेलरी में लगे हीरे के मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। शुभारंभ के अवसर पर अतुल सराफ ने कहा कि खलीलाबाद में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी स्थानीय स्तर पर ही खरीदने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स हमेशा ही अपने ग्राहकों को सर्वाेत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नए स्टोर के शुभारंभ पर अनूप सराफ ने कहा कि खलीलाबाद में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का नया स्टोर क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह स्टोर क्षेत्र में ज्वेलरी व्यवसाय को नए आयाम देगा। खलीलाबाद स्टोर के ओनर रवि अग्रवाल ने कहा कि हम खलीलाबाद में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर के खुलने से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सर्वाेत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खलीलाबाद स्टोर के ओनर अरुण अग्रवाल ने कहा कि हम खलीलाबाद में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर के खुलने से क्षेत्र के विकास में योगदान देने की आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सर्वाेत्तम गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।