संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मेहदावल विजय कुमार दूबे द्वारा मेंहदावल कस्बे में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान व साइबर अपराध पर नियंत्रण के संबंध में कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा उनके परिजन को जागरुक किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन ना चलाने ,चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाने, शराब की नशा में वाहन ना चलाने तथा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आने वाले क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड, इलेक्ट्रॉनिक एंड ट्रांसफर फ्रॉड, मनी लांड्रिंग, ऑनलाइन शॉप फ्राड, वेबसाइट हैक व सोशल मीडिया फ्रॉड और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिक्षकगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।