डीएम द्वारा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं खेल विभाग के कार्याे/योजनाओं के प्रगति का किया समीक्षा
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मिशन प्रेरणा फेज-2, निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन सहित अन्य एजेण्डा बिन्दुओं पर निपुण भारत मॉनीटरिंग सेन्टर पोर्टल के आधार पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत के प्रभारी क्रियान्वयन एवं आपरेशन कायाकल्प आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा योजना के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की प्रगति माह अक्टूबर 2023 में संतोषजनक रही। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करें। बैठक में आपरेशन कायाकल्प प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना संबंधी 19 मूलभूत सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति/प्रगति का विश्लेषण किया गया तथा गैप्स के अनुसार यथाशीध्र संतृप्त करने के निर्देश दिये गये। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अवस्थापना ...