Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

डीएम द्वारा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं खेल विभाग के कार्याे/योजनाओं के प्रगति का किया समीक्षा

  संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मिशन प्रेरणा फेज-2, निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन सहित अन्य एजेण्डा बिन्दुओं पर निपुण भारत मॉनीटरिंग सेन्टर पोर्टल के आधार पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत के प्रभारी क्रियान्वयन एवं आपरेशन कायाकल्प आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा योजना के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की प्रगति माह अक्टूबर 2023 में संतोषजनक रही। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करें। बैठक में आपरेशन कायाकल्प प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना संबंधी 19 मूलभूत सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति/प्रगति का विश्लेषण किया गया तथा गैप्स के अनुसार यथाशीध्र संतृप्त करने के निर्देश दिये गये। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अवस्थापना ...

मेंहदावल पुलिस ने डीएवी इंटर कालेज के बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं साइबर अपराध की दी जानकारी

  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मेहदावल विजय कुमार दूबे द्वारा मेंहदावल कस्बे में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान व साइबर अपराध पर नियंत्रण के संबंध में कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा उनके परिजन को जागरुक किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन ना चलाने ,चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाने, शराब की नशा में वाहन ना चलाने तथा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आने वाले क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड, इलेक्ट्रॉनिक एंड ट्रांसफर फ्रॉड, मनी लांड्रिंग, ऑनलाइन शॉप फ्राड, वेबसाइट हैक व सोशल मीडिया फ्रॉड और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिक्षकगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

पुलिस द्वारा जनसहयोग से 73 स्थानों पर 640 सीसीटीवी कैमरा लगा

संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र हर घर कैमरा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को पुलिस द्वारा जनसहयोग से 73 स्थानों पर 640 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। जिसमें थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 20 स्थान पर 92 सीसीटीवी कैमरे, थाना दुधारा पुलिस द्वारा 05 स्थानों पर 18 सीसीटीवी कैमरे, थाना धनघटा पुलिस द्वारा 13 स्थान पर 222 सीसीटीवी कैमरे, थाना महुली पुलिस द्वारा 02 स्थानों पर कुल 40 सीसीटीवी कैमरे, थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 27 स्थान पर 250 सीसीटीवी कैमरा व थाना बखिरा पुलिस द्वारा 04 स्थान पर 14 सीसीटीवी कैमरें व थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 02 स्थानों पर 04 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। पुलिस द्वारा कैमरा लगवाकर सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत जनसामान्य से अपील किया जा रहा है कि वे अपने अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, जिससे कि अपर...

खराब खाद्य सामग्री भारी मात्रा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 6 हजार का पनीर व 15 हजार की मिठाई कराया नष्ट, कई दुकानों पर हुई सैम्पलिंग

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जे0पी0 तिवारी द्वारा आम जनमानस को दीपावली पर्व पर सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेषकर खोवा एवं दूध एवं दुग्ध पदार्थ मिठाई आदि के नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि उक्त कम में उमाशंकर बरदहिया बाजार से भैंस का दूध संतोष कुमार से, भैंस का दूध ईश्वर कुमार से, लडडू व बेसन मां दुर्गा भोग के सप्लाई वाहन से, वेसन राम नयन स्वीइट्स दुर्गा मन्दिर मगहर से,पनीर, श्री बाला जी स्वीटस नाथनगर, बर्फी मुस्कान स्वीटस नाथ नगर खोया का नमूना संग्रहित किया गया तथा शाह आलम मोहद्दीपुर खलीलाबाद प्रियांशु किराना स्टोर को नोटिस जारी किया गया और कलकत्ता स्वीट हाउस नाथनगर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान बीस किलो पनीर मूल्य लगभग 6000 तथा 50 किलो0 मिठाई मूल्य लगभग 15000 नष्ट कराया गया जो मानव उपभोग योग्य नहीं थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास के कार्यो की हुई समीक्षा, दिया निर्देश

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग एंव ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/निर्माण कार्याे की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित से सम्बंधित शिकायतों का वरीयता क्रम में गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाए। आई0जी0आर0एस0, जनता दर्शन, तहसील दिवस एवं अन्य शिकायतों/समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्धारित समयावधि में निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक खेल का मैदान बनाने के दिशा में भूमि का चिन्हाकन कराते हुए वे प्ले ग्राउन्ड विकसित किया जाए। बताया कि इस संबंध में 730 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 405 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत स्कूलों को बॉउन्ड्रीवाल से आच्छादित कर दिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय से सटा हुआ यदि को...

जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा बनी प्रदेश उपाध्यक्ष

  संतकबीरनगर। जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के चार विभिन्न जनपदों के जिला पंचायत सदस्यों को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिसमें जनपद संतकबीरनगर सेमरियावा निवासी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कायनात फातिमा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। यह निर्णय सर्वसम्मति की बैठक में एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। जिला पंचायत बलिराम यादव, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैय्यद फिरोज अशरफ, मोहम्मद अहमद सहित शुभचिन्तकों ने बधाई दिया है। 

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के खलीलाबाद स्टोर का हुआ भव्य शुभारंभ

  संतकबीरनगर। बुधवार को उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन और ग्राहकों के सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर का संत कबीर की पावन धरती पर भव्य शुभारंभ हुआ। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का यह नया स्टोर गोला बाज़ार, निकट केनरा बैंक खलीलाबाद में स्थित है। स्टोर का अभूतपूर्व भव्य उद्घाटन डीएम महेंद्र सिंह तंवर आईएएस, एसपी सत्यजीत गुप्ता आईपीएस, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ और सौमित्र सराफ के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर खलीलाबाद के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और व्यवसायियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। श्याम सुंदर अग्रवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, बद्री नाथ अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नंद लाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल-स्टोर ओनर/पार्टनर व उनकीं पत्नी-श्रीमती. ज्योति अग्रवाल, अरुण अग्रवाल-स्टोर ओनर/पार्टनर व उनकी पत्नी-श्रीमती अर्चना अग्रवाल, गोपाल रुंगटा, मनीष रूंगटा आशीष छापड़िया और विवेक छापड़िया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। खलीलाबाद स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश की जा रही है। एचड...

खाद के दूकानों की हुई जॉच

  संतकबीरनगर। जनपद के किसानों को गुणवत्ता युक्त समस्त प्रकार की उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु खलीलाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार दुबे एवं जिला कृषि अधिकारी पी सी विश्वकर्मा खलीलाबाद के साधन सहकारी समिति, डीघां, ग्रामीण कृषि सेवा केंद्र मैलानी, साधन सहकारी समिति लिमिटेड, मीरगंज, किसान इंटरप्राइजेज भुजैनी, साधन समिति लिमिटेड बूधाकलां, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र कांटे, साधन सहकारी समिति लिमिटेड विग्रामीर, किसान बीज भंडार नौवागांव, खान ट्रेड सेमरियावा, आफताब खाद भंडार सेमरियावा, चौधरी कृषि विकास केंद्र बाघ नगर, किसान कृषि सेवा केंद्र बाघ नगर, हसन ट्रेडर्स चिऊटीना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के पी ओ एस मशीन संचालक, बिक्री पंजिका, स्टाक पंजिका, रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड का निरीक्षण करते हुए एन0पी0के0 का एक, सिंगल सुपर फास्फेट का तीन, बायो पोटाश का एक, माइक्रोन्यूट्रिएंट का एक नमूना ग्रहित किया गया। साथ ही साधन सहकारी समिति को चेतावनी दी गई की बिक्री पत्रिका में किसनों का मोबाइल नंबर लिखा जाए यदि किसी बिक्री केंद्र पर संदिग्ध उर्वरक बिक्री होता हुआ पाया जाएगा तो उ...