एडीएम ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत अटल टिकरिंग लैब में स्वास्थ्य और कल्याण के परितंत्र विषय पर हुई कार्यशाला
संतकबीरनगर। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उ0प्र0 का आयोजन शनिवार को अटल टिंकरिंग लैब, हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज, खलीलाबाद में किया गया। इस जनपद स्तरीय आयोजन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना था। इसमें 10-17 वर्ष के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करते है। इस आयोजन में कुल जूनियर और सीनियर संवर्ग से 86 प्रोजेक्ट सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अवकाश प्राप्त प्रवक्ता मेजर भागी प्रसाद के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 46 विद्यालयों से जूनियर संवर्ग से 25 तथा सीनियर संवर्ग से 61 प्रोजेक्ट प्रतिभाग किए। इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम में कल 170 छात्र तथा 30 मार्गदर्शन शिक्षक सहित 200 लोगों ने प्रतिभा किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 अनुपम पति त्रिपाठी, डा0 दिवाकर शुक्ला, मेजर भागी प्रसाद, अंशू पाण्डेय एवं वरिष्ठ डायट प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश रहे। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जनपद समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संत मोहन त्रिपाठी, प्रवक्ता भौतिकी ने किया। समापन अवसर पर आये हुए अतिथियों, मार्गदर्शक शिक्षकों एवं बाल वैज्ञानिकों को धन्यवाद विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने दिया। इस कार्यक्रम का तकनीकी सहयोग कम्प्यूटर शिक्षक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव एवं पूर्व बाल वैज्ञानिक सुशान्त यादव ने किया।