एमएलसी सुभाष युदवंश मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित
संतकबीरनगर। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अनवरी बेगम ने किया। मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश का अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी ने अंग वस्त्र एवं बैच लगाकर स्वागत किया। नगर पंचायत मगहर में विद्युत सब स्टेशन बनाये जाने को लेकर अध्यक्ष अनवरी बेगम ने मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश को पत्र सौपा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश और संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जगरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सैनिकों ने अपने प्राणों को बलि देकर हमे आजादी दिलाई है। उन सपूतों के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के ग्रामीण अंचलों से मिट्टी और शहरी क्षेत्रों से चावल एकत्रित करने के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आह्वाहन किया है। प्रभात फेरी के दौरान एमएलसी सुभाष यदुवंश ने नगर में घर-घर जाकर अक्षत एकत्रित किया गया। कलश के साथ चल रहे लोगों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सपूतों की स्मृति में गगन भेदी नारा लगाते हुए घर- घर से एकत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा कर्तव्य पथ अमृत वाटिका बनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम शकंर लाल एवं गनपत लाल के परिजनों को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसके साथ स्कूली बच्चों के साथ नगर पंचायत कार्यालय से जागरूकता रैली निकल कर संत कबीर इंटर कालेज परिसर में पहुंची। जहां प्रिंसिपल डॉ0 राकेश सिंह ने स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह, कौशलेंद्र सिंह दीपू, गणेश पांडेय, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सूरज, अनिल श्रीवास्तव, चेयरमैन अनवरी बेगम, पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी, पूर्व चेयरमैन संगीता वर्मा, सभासद अवधेश सिंह, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद कृष्ण चन्द्र सैनी, सभासद रईश आलम, अरूण गुप्ता, विद्याधर यादव, अब्दुल कलाम, अत्रेश श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, लिपित सजंय दूबे, राजस्व मोहर्रिर तीर्थराज यादव, सुनील गुप्ता, आलोक कुमार, शैलेन्द्र, विशाल वर्मा, विशाल राज सिंह, संजय गुप्ता, रामकिशुन, प्रदीप, दिनेश गिरी सहित नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।