मगहर की समस्याओं से कराया अवगत संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी बृहस्पतिवार को नवागत जिलाधिकारी से भेंट कर बुक्के देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान नूरूज्जमा अंसारी एवं सदस्यों ने नगर पंचायत मगहर के समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। उन्होंने दिये गये पत्र में कहा है कि नगर पंचायत मगहर में विद्युत सब स्टेशन बनाये जाने के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। जो राजस्व अभिलेख में खेल का मैदान दर्ज है। नगर में आये दिन फाल्ट होता रहता है। जिससे नगर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को देखते हुए नगर पंचायत मगहर में विद्युत सब स्टेशन बनाया जाना आवश्यक है। जिससे आये दिन विद्युत फाल्ट की समस्या से नगर की जनता को निजात मिल सकें। उन्होने कहा है कि नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा नगर पंचायत मगहर के क्षेत्र में प्रतिदिन कूड़ा गिराया जाता है। जिसके लिए बार-बार मना करने के बाद भी कूड़ा नगर पंचायत मगहर में गिराया जा रहा है। जिसे रोका जाना आवश्यक है। बिजली विभाग द्वारा नगर में लगे समस्त स्ट्रीट लाईट को एलईडी लाईट में परिवर्तित कर दिया गया है इसके उपरान्त बिजली विभाग द्वा...