संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर चलाए जा रहे महा संपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क तथा संपर्क से समर्थन के निमित्त भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय खलीलाबाद पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी विभाग प्रकोष्ठ संयोजक एवं समस्त की संयुक्त बैठक संपन्न हुआ। बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जिला प्रभारी डॉ0 समीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंशा के अनुरूप घर-घर संपर्क और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का संचालन नहीं हो पाया है इसलिए पार्टी ने इस अभियान का समय बढ़ाते हुए। जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है इस अभियान के तहत आप सभी आज से ही लोगों से संपर्क करना शुरू करें उनसे 90 90 90 20 24 पर मिस कॉल कराएं और संपर्क करने की फोटो सरल ऐप्प पर अवश्य अपलोड करें। सरल एप्प पर फोटो अपलोड होने पर ही संपर्क माना जाएगा अन्यथा वह संपर्क व्यर्थ है आप सभी के काम का मूल्य मूल्यांकन अभियान की सफलता पर निर्भर है। इसलिए पूरी ईमानदारी से लगाकर 17, 18, 19 जुलाई तक इस विशेष अभियान को 100 प्रतिशत सफल बनाने की जिम्मेदारी आप सभी की है इस यह अभियान 2024 लोकसभा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है एक तरह से देखा जाए तो यह अभियान लोकसभा की तैयारी का प्रारंभ है इस लिए इस अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें और समय से पार्टी के निर्देशों के अनुरूप इसे पूरा करें। संचालन जिला के महामन्त्री गणेश पांडेय ने किया। बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से मंडल प्रभारी और वरिष्ठ पदाधिकारी उर्मिला तिवारी, शिवाजी शुक्ला, भूपेंद्र तिवारी, मनोज मिश्र, भरतभुआल चौधरी, हेमंत चतुर्वेदी, बब्बन शर्मा, राजेश सिंह, रमेश चौरसिया, बनर्जी लाल, अशोक यादव, किरण प्रजापति, हैप्पी राय, नागेंद्र भारती, श्रवण निषाद, उदयराज यादव, मिडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...