अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी व ई0ओ0 वैभव सिंह ने दिलाया संकल्प हर तरफ करें हरा भरा
संतकबीरनगर। सद्गुरू कबीर महापरिनिर्वाण स्थली परिसर मगहर में गोरखपुर एन्वायरन्मेंटल एक्शन गु्रप अर्थ डे नेटवर्क व नगर पंचायत मगहर के संयुक्त तत्वावधन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही आस-पास के गांव सेमरा, रसूलपुर गांव में पौध वितरण भी किया गया। इस अवसर पर महन्थ विचार दास ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ पौधों का काफी महत्व है। पेड़ पौधे प्राण, वायु के नाम से भी जाने जाते है। पेड़ पौधे प्राण, वायु के नाम से भी जाने जाते है। पेड़ पौधे अनेक जीव-जन्तुओं, पक्षियों को आश्रय प्रदान करते है। वृक्षरोपण एक पुनीत कार्य है अतः हम पूरे समाज को वृक्षो के रख-रखाव में भी सहयोग देना चाहिए। नगर पंचायत मगहर के अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिग, जलवायु परिवर्तन विश्व के लिए एक चुनौती बन गयी है। तापमान में वृद्वि असमय वर्षा आदि घटनाएं मानव जीवन को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगो ने पेड़ो के महत्व को बखूबी जाना-समझा यही पेड़ पौधे आक्सीजन तो देते ही हैं साथ ही समाज को जीविकोपार्जन का संसाधन भी है। यह पेड़ पौधे भूमि के उवर्रता, उत्पादक क्षमता में वृद्वि करते है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी, लिपिक संजय दूबे, सभासद अवधेश सिंह, सभासद रईस, सभासद मुसर्रत, सभासद अबुल कलाम, सभासद अमीरूद्दीन, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि भोलू पासवान, सफाई नायक दिनेश गिरी, अशोक कन्नौजिया, राकेश कुमार, सुनील कुमार, आलोक कुमार, रामकिशुन, विशाल वर्मा, प्रदीप पासवान, शैलेन्द्र, अमरेन्द्र कुमार, विकास वर्मा सहित सभ्रान्त नागरिक एवं नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।