जनता ही सर्वोपरि ध्येय वाक्य के साथ संतकबीरनगर पुलिस द्वारा फरियादियों का अभिवादन कर उनकी शिकायतों का किया गया निस्तारण
संत कबीर नगर/ अधीक्षक *श्री सत्यजीत* गुप्ता द्वारा मंगलवार को *जनता ही सर्वोपरि* ध्येय वाक्य के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आये आगंतुक फरियादियों का अपने कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए अभिवादन किया गया व उनको अपने कक्ष में सम्मानपूर्वक बैठाकर गम्भीरता से उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराया गया ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर थाना प्रभारियों / महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा थाने पर आने वाले फरियादियों का अपने कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए अभिवादन किया गया व फरियादियों को थाने पर जलपान कराया गया, तत्पश्चात थाना प्रभारी के कक्ष में सम्मानपूर्वक बैठाकर गम्भीरता से उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया ।