मगहर कस्बा में भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व चेयरमैन नूरूज्जमा अंसारी सहित सभ्रान्त नागरिकों से किये भेंट संतकबीरनगर। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कबीर स्थल मगहर, मधुकुंज तिराहा, खलीलाबाद करबला आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान ताजियादारों, स्थानीय व्यापारियों विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं से मिलकर वार्ता किया गया व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गयी। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिये गये। उन्होंने बताया कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अविलंब संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना/चौकी पर अवगत करायें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रभारी...