Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

आई0जी0 रेंज बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने किया भ्रमण, सौहार्द से त्योहार मनाये जाने का किया अपील

  मगहर कस्बा में भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व चेयरमैन नूरूज्जमा अंसारी सहित सभ्रान्त नागरिकों से किये भेंट संतकबीरनगर। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कबीर स्थल मगहर, मधुकुंज तिराहा, खलीलाबाद करबला आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान ताजियादारों, स्थानीय व्यापारियों विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं से मिलकर वार्ता किया गया व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गयी। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिये गये। उन्होंने बताया कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अविलंब संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना/चौकी पर अवगत करायें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रभारी...

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नगर पंचायत मगहर ने लगाया पौधा

  अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी व ई0ओ0 वैभव सिंह ने दिलाया संकल्प हर तरफ करें हरा भरा संतकबीरनगर। सद्गुरू कबीर महापरिनिर्वाण स्थली परिसर मगहर में गोरखपुर एन्वायरन्मेंटल एक्शन गु्रप अर्थ डे नेटवर्क व नगर पंचायत मगहर के संयुक्त तत्वावधन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही आस-पास के गांव सेमरा, रसूलपुर गांव में पौध वितरण भी किया गया। इस अवसर पर महन्थ विचार दास ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ पौधों का काफी महत्व है। पेड़ पौधे प्राण, वायु के नाम से भी जाने जाते है। पेड़ पौधे प्राण, वायु के नाम से भी जाने जाते है। पेड़ पौधे अनेक जीव-जन्तुओं, पक्षियों को आश्रय प्रदान करते है। वृक्षरोपण एक पुनीत कार्य है अतः हम पूरे समाज को वृक्षो के रख-रखाव में भी सहयोग देना चाहिए। नगर पंचायत मगहर के अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिग, जलवायु परिवर्तन विश्व के लिए एक चुनौती बन गयी है। तापमान में वृद्वि असमय वर्षा आदि घटनाएं मानव जीवन को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगो ने पेड़ो के महत्व को बखूबी जाना-समझा यही पेड़ पौधे आक्सीजन तो देते ही है...

भाजपा जिला प्रभारी ने संगठन पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बनाई योजना

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर चलाए जा रहे महा संपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क तथा संपर्क से समर्थन के निमित्त भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय खलीलाबाद पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी विभाग प्रकोष्ठ संयोजक एवं समस्त की संयुक्त बैठक संपन्न हुआ। बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जिला प्रभारी डॉ0 समीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंशा के अनुरूप घर-घर संपर्क और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का संचालन नहीं हो पाया है इसलिए पार्टी ने इस अभियान का समय बढ़ाते हुए। जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है इस अभियान के तहत आप सभी आज से ही लोगों से संपर्क करना शुरू करें उनसे 90 90 90 20 24 पर मिस कॉल कराएं और संपर्क करने की फोटो सरल ऐप्प पर अवश्य अपलोड करें। सरल एप्प पर फोटो अपलोड होने पर ही संपर्क माना जाएगा अन्यथा वह संपर्क व्यर्थ है आप सभी के काम का मूल्य मूल्यांकन अभियान की सफलता पर निर्भर है। इसलिए पूरी ईमानदारी से लगाकर 17, 18, 19 जुलाई ...

पूर्व विधायक जय चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कावरियों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

  संतकबीरनगर। श्रावण मास के पावन पर्व पर कांवरियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना होने लगा है। इसी क्रम में बुधवार को खलीलाबाद के गोला बाजार के कांवरिया अयोध्या के लिए रवाना हुए खलीलाबाद के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने हरी झंडी और कांवरियों को फूल माला पहनाते हुए रवाना किया। कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा की कार्यक्रम के दौरान बोल बम के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा। श्रावण मास के पावन पर्व पर कांवरिया अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को गोला बाजार का कांवरिया मंडल अयोध्या के लिए रवाना हुआ। अतिथियों ने कांवरियों का स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की हरी झंडी दिखाते हुए पूर्व विधायक जय चौबे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कांवरियों को अयोध्या के लिए रवाना किया। श्रावण मास के तेरस के दिन रवाना हुए कांवरिया बाबा तामेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल बाबा भोलेनाथ और बोल बम के नारों के साथ गुंजायमान रहा। जिसको लेकर पूरा शहर बोल बम के नारों के साथ ...

जनता ही सर्वोपरि ध्येय वाक्य के साथ संतकबीरनगर पुलिस द्वारा फरियादियों का अभिवादन कर उनकी शिकायतों का किया गया निस्तारण

संत कबीर नगर/ अधीक्षक  *श्री सत्यजीत* गुप्ता द्वारा मंगलवार को *जनता ही सर्वोपरि* ध्येय वाक्य के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आये आगंतुक फरियादियों का अपने कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए अभिवादन किया गया व उनको अपने कक्ष में सम्मानपूर्वक बैठाकर गम्भीरता से उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराया गया ।         इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर थाना प्रभारियों / महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा थाने पर आने वाले फरियादियों का अपने कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए अभिवादन किया गया व फरियादियों को थाने पर जलपान कराया गया, तत्पश्चात थाना प्रभारी के कक्ष में सम्मानपूर्वक बैठाकर गम्भीरता से उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया ।