Skip to main content

संतकबीरनगर जनपद की खबर के लिए यहॉ क्लिक करें

 हार-जीत की बाजी लगाने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़या ठाठर चौराहे के पास स्थित बाग में खंडहर मकान से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्त मो0 सलमान, मो0 शरीफ, सत्यनारायण, उमेश चौहान, गप्पू उर्फ राजेश, हमीद अली को 17,500रु0 नकद, 06 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद ताश के पत्तों की गड्डी, 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190 / 2023 धारा 3 / 4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बरामदशुदा दोनों मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।



एसपी ने जनता की सुनी समस्या



संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें/समस्याएं लेकर आये हुए शिकायत कर्ताओं/आम-जनों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण अविलम्ब निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।



थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर अपराध नियंत्रण का दिये निर्देश



संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय पर उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के दृष्टिगत गौकशी, अवैध खनन, अवैध अतिक्रमण, साम्प्रदायिक आन्दोलनकारी, पी0एफ0आई0, सूचीबद्ध माफिया, लुटेरे, चैन स्नैचर, चोरी, नकबजन श्रेणी आदि के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के संबंध में जनपद के थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर उनके द्वारा अब किये गये कार्यों की थानावार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराधों की समीक्षा कर आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया।



एसओजी व दुधारा पुलिस ने टॉप-10 अपराधी को पकड़ा



संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में वांछित / टाप टेन/पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी एसओजी श्रीप्रकाश यादव व थाना दुधारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101 / 2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 4 / 25 शस्त्र अधिनियम में वांछित व जनपद का टाप टेन अपराधी नाम पता अजीब उर्फ ढेलवा पुत्र मुस्लिम निवासी साफियाबाद थाना दुधारा को ग्राम सिकन्दरपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 661 / 2010 धारा 3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 664 / 2010 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 384 / 2012 धारा 3 / 5 (ए) / 8 गोवध निवारण अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 375 / 2013 धारा 110जी सीआरपीसी थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 376 / 2015 धारा 3 / 4 गुण्डा एक्ट थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 190 / 2015 धारा 3 / 5(ए) / 8 गोवध निवारण अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 54 / 2016 धारा 110जी सीआरसीपी थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 1661 / 2017 धारा 3 / 5(ए) / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 94 / 2018 धारा 3 / 5(ए) / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 260 / 2018 धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 230 / 2019 धारा 3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 331 / 2019 धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 273 / 2019 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 109 / 2020 धारा 3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0, मु0अ0सं0 280 / 2020 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना दुधारा सं0क0न0 एवं मु0अ0सं0 101 / 2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 4 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना दुधारा सं0क0न0 दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण एसओजी प्रभारी एसओजी श्रीप्रकाश यादव, हे0कां0 बृजकिशोर गुप्ता, कां0 सर्वेश मिश्रा, कां0 दीपक सिंह, कां0 अनिल साहनी व थाना दुधारा प्रभारी चौकी बाघनगर उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, कां0 सतवन्त सिंह शामिल रहे।





वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0 199/2023 धारा 406/420/504/506/120(बी) भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्त प्रहलाद पुत्र स्व0 कान्ता व अभियुक्ता सुमित्रा पत्नी प्रहलाद निवासीगण उस्काकला थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। विदित हो कि वादी देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी धमरजा, उमरीकला थाना कोतवाली खलीलाबाद को उक्त अभियुक्तों द्वारा गलत तरीके से खतौनी में अपना नाम दर्ज करवाकर जमीन बेंचा गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा गत 02, मार्च, 2023 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । 

3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने “मिशन शक्ति” व “आपरेशन शिकंजा” अभियान के तहत अपराधों पर कठोरता से नियंत्रण लगाने एवं अभियुक्तों को अधिकाधिक दंडित कराने हेतु सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर अभियोगों को चिन्हित कराते हुए मानीटरिंग सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में मानीटरिंग सेल की सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गत 08, मई, 2023 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी-1 ने थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 397/2012  धारा 302/34 व धारा 201/34 भादवि के मामलें से संबंधित दोषसिद्ध 03 अभियुक्तगण नाम पता वीरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र पुत्रगण रामवृक्ष रामवृक्ष पुत्र स्व0 भदई निवासीगण छाछापार थाना कोतवाली खलीलाबाद को अंतर्गत धारा 302/34, 201/34 भादवि के अपराध में प्रत्येक को आजीवन कारावास व 25-25 हजार रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित गया है, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01-01 वर्ष  के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। विदित हो कि गत 15, मई, 2012 को वादि गनेश पुत्र तमेसर निवासी दरुआ जप्ती थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया कि उनकी पुत्री शीला को उनके पति वीरेन्द्र, जितेन्द्र व रामवृक्ष द्वारा मारकर जला दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विवचेना वरिष्ठ उ0नि0 राजेश कुमार राय द्वारा सम्पादित की गयी थी।



दिव्यांगजनो से विवाह मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार-प्रियंका

संतकबीरनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन से शादी करने पर युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000, रू0 20000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000 /-धनराशि - व युवती के दिव्यांग होने की दशा में पुरस्कार के रूप प्रदान की जाती है। चालू वित्तीय वर्ष में आवेदन हेतु शादी 01 अप्रैल 2022 के बाद की हो। वेबसाइट पर निम्न अभिलेख सहित आनलाइन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कराने के लिए शादी प्रमाण पत्र (स्वैच्छिक), मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत से अधिक का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (पति एवं पत्नी का ), तहसील से जारी हुआ आय प्रमाण पत्र (पति एवं पत्नी का), निवास प्रमाण पत्र,संयुक्त बैंक खाता तथा संयुक्त फोटो होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए खलीलाबाद स्थित विकास भवन के कमरा नं-26 में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय संतकबीर नगर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।




Popular posts from this blog

एमआरएफ स्थापना दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

  पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...

सड़क सुरक्षा अभियान प्रतियोगिता में शामिल छात्राए हुई पुरस्कृत

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा ...

जाने संतकबीरनगर में किस विधानसभा में कितना पड़ा वोट देखने के लिए पूरी खबर पढ़े

संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर के 6वें चरण मतदान की प्रक्रिया तीनो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कही भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। कुछ बूथो पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली जहॉ ड्यूटी पर लगाये गये प्रशासनिक अफसरो ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया तथा मतदान प्रक्रिया चलने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ प्रातः 7 बजे से ही जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम की निगरानी करने के बाद जनपद के तीनो विधानसभाओ में भ्रमणशील रहकर बूथो का निरीक्षण करते रहे। दिव्यांग मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएम-एसपी ने स्वतः व्हीलचेयर से बूथो तक ले गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने 6 बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद जनपद में मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया कि 54.39 प्रतिशत मतदान जनपद में हुआ है। जिनमें मेंहदावल विधानसभा में 52.73 प्रतिशत, खलीलाबाद विधानसभा में 54.56 प्रतिशत व धनघटा विधानसभा में 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित...