संतकबीरनगर। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र ने अवगत कराया है कि जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस की माह अप्रैल रैंकिंग में खलीलाबाद तहसील द्वारा प्रदेश की 350 तहसीलों में 05 अन्य तहसील के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली या इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से है जिसकी समीक्षा प्रत्येक माह उच्चतम स्तर से की जाती है। आइजीआरएस रैंकिंग निर्धारण में पूरे माह की शिकायतों की गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध निस्तारण, सी श्रेणी में प्राप्त संदर्भ, आवेदक द्वारा प्राप्त निस्तारण पर दिए गए फीडबैक आदि बिंदुओं पर किया जाता है।उपजिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र द्वारा बताया गया कि तहसील खलीलाबाद में प्राप्त संदर्भों का निस्तारण, शिकायतकर्ता तथा स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में किया जाता है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा खलीलाबाद तहसील की इस उपलब्धि पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार डॉक्टर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियावाँ प्रियंका तिवारी, आईजीआरएस ऑपरेटर जैनुद्दीन अहमद सहित समस्त तहसील कर्मियों को बधाई दी है।