संतकबीरनगर। मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और मुझे नगर वासियों का समर्थन मिला रहा है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने विकास कार्य किया है वह अभी तक किसी भी पार्टी ने नही किया है। ये बातें नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ल ने कई जगहों पर आयेाजित नुक्कड़ सभा हो संबोधित करते हुए कहा। उन्होनें कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी में दो उम्मीदवार लड़ रहे है। मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि निर्दल प्रत्याशी की मदद करना। वहीं सपा के सिम्बल से कोई और प्रत्याशी लड़ रहा है। ऐसे में सपा आपस में ही लड़ रही है। भाजपा प्रत्याशी के कार्यकाल को जनता देख चुकी है। ऐसे में चुनाव मैदान में जनता का आपार जन समर्थन मिल रहा है। कांग्रेज प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ल ने बिनायाबारी, सरैया, शादीगंज, मिश्रौलिया, मड़या और मोतीनगर सहित अन्य मोहल्लों चौराहों पर नुक्कड़ सभा की। इसके बाद मेंहदावल बाईपास खलीलाबाद पर भी नुक्कड़ सभा करके लोगों से जनसमर्थन मांगा।