संतकबीरनगर। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित वाहन के अंतर्गत एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन प्रेमा देवी एजुकेशन मेंहदावल में हुआ। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। प्रेमा देवी एजूकेशन मेंहदावल में दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस द्वारा स्कूल छात्रों को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशें की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील की गई। साथ ही छात्रों को अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चालते समय हेलमेट व सीट वेल्ट के प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया व यातायात जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सचिव अर्जुन सिंह, यातायात उप निरीक्षक गोकरन पाण्डेय, मु.आ. यातायात गिरिजेश यादव सहित स्कूल के प्राचार्य व अध्यापक आदि मौजूद रहे।