भाजपाइयों ने जनसम्पर्क तेज, मिल रहा है समर्थन
संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद डीघा में सोमवार को राजभर सम्मेलन किया गया है भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका खलीलाबाद अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा को जिताने के लिए अपील करते हुए सभी लोगों को एकजुट रहने के लिए अपील किया। लखनऊ में मेरे द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति की स्थापना किया गया है ऐसे तमाम विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजभरों के लिए तमाम विकास कार्य हुआ है और हमारा समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी में रहा है आगे भी रहेगा 2022 में विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत वोट विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी को मिला था इस बार भी उससे ज्यादा वोट मिलेगा और इस सभा में भाजपा प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा, बनर्जी लाल अग्रहरि, सतवेन्द्र पाल जज्जी, इंद्रसेन राजभर, विजय बहादुर सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बुथ अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राम रतन मौर्य, दुर्गा प्रसाद मौर्य जिले के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।