संतकबीरनगर। दशहरा पर्व के दिन जनपद की सक्रिय भाजपा नेत्री/महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रहरि एवं उनके पति एडवोकेट दुष्यंत अग्रहरि के नये प्रतिष्ठान एसडी एसोसियेट/अखिलेश मोटर्स शोरूम का उद्घाटन सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता अग्रहरि एवं दुष्यंत अग्रहरि ने अतिथियों का स्वागत चॉदी का मुकुट पहनाकर सांसद, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रो0 एडवोकेट दुष्यंत अग्रहरि ने कहा कि महंगाई के दुष्टिकोण से इलेक्ट्रानिक बाईक जनता की मनी बचत होगी। उन्होने कहा कि पेट्रोल-डीजल वाहनो के सापेक्ष इलेक्ट्रानिक बाईक सर्विस खर्च बहुत ही कम है। आसान किस्तो पर इलेक्ट्रानिक बाईक उपलब्ध है। भारी बारिश के बाद भी भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि के नए प्रतिष्ठान पर सभ्रान्त नागरिको का हुजुम सुबह से ही आने-जाने का क्रम लगा रहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान, इं0 जीविता अग्रहरि, डॉ0 एन0एन0 श्रीवास्तव, डॉ0 आलोक सिन्हा, डॉ0 विवेक खन्ना, डॉ0 संजीव श्रीवास्तव, डॉ0 अशोक चौधरी, डॉ0 अशरफ अली, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, सुधाशु सिंह, अमरेश सिंह, रामकुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिपाही, पंतजलि अग्रहरि, सतविन्दर पाल जज्जी, विमला सिंह, तारा राय, नीलम, मंजू, सुनीता मोदनवाल, समस्त रोटेरियन पदाधिकारी सहित सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...