संतकबीरनगर। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह बुधवार को जनता दर्शन में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में फरियादियों की जनसमस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण किये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहे। शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण करते हुए उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नवागत जिलाधिकारी के आगमन पर जनप्रतिनिधियों आमजनमानस ने कार्यालय में पहुॅचकर उनका स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया। कई फरियादियों ने अपनी समस्या को लिखित के रूप में बताया। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि आम जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय व पारदर्शिता के साथ किया जाय। फरियादी दूरदाराज से बड़े ही आशा व विश्वास के साथ आते है उनके विश्वास को ठेस न पहुॅचे यह सभी अधिकारियों को ध्यान रखना होगा।