संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने खण्ड शिक्षा क्षेत्र नाथनगर के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बन्धुपुर में तैनात ई0प्र0अ0 श्रीमती सरोज मधुकर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली को जॉच के लिए नामित किया है। 15 दिनों के अन्दर जॉच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षिका श्रीमती सरोज मधुकर कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत पाया गया। वीडियो क्लीप में सरोज मधुकर अपने विद्यालय की कुर्सी पर बैठकर गाना सुन रही थी तथा एक बच्चा हाथ वाला पंखा चला रहा था उक्त वीडिया वायरल होने के शंका के आधार पर सरोज मधुकर के पति रामनयन व छोटा भाई नंदलाल कुश्वाहा द्वारा मतलूब आलम सहायक अध्यापक को मारा पीटा गया।