संतकबीरनगर। विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय सभागार एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह अंतर्गत वृद्धों में अल्जाइमर बीमारी के लक्षण बचाव रोकथाम के उपाय के विषय में चर्चा की गई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ0 मोहन झा, संकुस मेडिसिटी कैंसर अस्पताल के अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ0 बी0के0 सोनी, डीपीएम, एनसीडी क्लीनिक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ हॉस्पिटल मैनेजर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में भी हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ओ0 पी0 चतुर्वेदी द्वारा किया गया।