मोहल्लेवासियों में नगर पालिका के प्रति काफी आक्रोश
नगर पालिका द्वारा किये गये विकास के दावे की खोल रहा है पोल
संतकबीरनगर। जनपद के मोहल्ला विद्यानगर पुरानी तहसील दक्षिणी खलीलाबाद में विगत डेढ़ दशक पहले मोहल्ले का निर्माण हुआ जिस पर आज तक नाली की सुविधा न होने के कारण आये दिन विवाद होता रहता है। नगर पालिका प्रशासन के कान पर जू नही रेग रहा है। बार-बार दर्खास्त देने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा ध्यान न दिये जाने से मोहल्लेवासी आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका प्रशासन बजट न होने का रोना रो रहा है। जबकि शहर में आये दिन निर्माण हो रहे है जिसको भलीभॉति देखा जा सकता है। शहर में नाले का निर्माण आदि कार्य नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। मच्छरो का प्रकोप जारी है शहर में रहकर भी नाली की सुविधा न होना एक बहुत बड़ा अभिशाप है। मोहल्ले में करीब 20 घर है जो 15 वर्षो से रह रहे है और नाली का पानी खुले में बह रहा है और बीमारी फैल रही है। इस पर मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से नाली निर्माण कराये जाने की मांग की है।