संतकबीरनगर। बहुजन समाज पार्टी में मजबूती के साथ काम करने वाले धर्मदेव प्रियदर्शी को शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी हैं। वहीं कुलदीप मणि मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष तथा राम प्रसाद चौधरी को जिला महासचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसी क्रम में अभिषेक कुमार व राजवी कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा अब्दुल जब्बार को जिला कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। जिले के इकाई का गठन बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कु0 मायावती के निर्देशो के अनुपालन में मण्डल प्रभारीगण गोरखपुर व बस्ती मंडल प्रभारी सुधीर कुमार भारती, पूर्व विधायक व बस्ती मंडल प्रभारी भगवान दास, बस्ती मंडल प्रभारी के0के0 गौतम, सुबाष चन्द्र गौतम, विजय कुमार, पूर्व एमएलसी लालचन्द्र निषाद, पूर्व मंत्री कल्पनाथ बाबू की सहमति से हुआ है। नव निर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को पूर्व विधायक भगवान दास, पूर्व एमएलसी लालचन्द्र निषाद, मेंहदावल विधानसभा के प्रत्याशी ताबिश खां, खलीलाबाद विधानसभा के प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू, संतोष बेलदार, राम सिधारे, विष्णु अग्रहरि, कुलदीप मणि मिश्रा, वेद प्रकाश मौर्य, अशोक मौर्य, सुरेश मौर्य, सुरेश चन्द्र राव, राम तिलक, अभिषेक भारती, अभिषेक कुमार, अब्दुल जब्बार, मोइज अंसारी, मुजीबुर्रहमान, गोरख नायक, प्रमोद निषाद आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।