संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद के समस्त किसानो को सूचित किया है कि वर्तमान समय में गेहूॅ की फसल तैयार हो चुकी है, जिन्हें कृषकों द्वारा कम्बाईन मशीन एवं हाथों से काटा जा रहा है। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि किसानों द्वारा कम्बाईन मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रारीपर) से गेहॅू के बचे हुए डण्ठल को काटकर भूसा बनवाया जा रहा है। क्षेत्रों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि स्ट्रारीपर मशीन से चिंगारी निकलने से फसल एवं अवशेष में आग लग रही है जिससे आस-पास के गेहॅू की खड़ी फसल में भी आग लगने से भारी हानि/क्षति हो रही है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के किसान भाईयो से अपील किया है कि भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रारीपर मशीन) का प्रयोग ऐसे क्षेत्र में ही किया जाये जहॉ गेहॅू फसल की कटाई लगभग समाप्त हो चुकी है, अथवा जहॉ भूसा बनाने का कार्य किया जा रहा है और उसके आस-पास के खेत में गेहॅू की कटाई समाप्त हो चुकी हो। भूसा बनाने के कार्य से पूर्व भूसा मशीन की आवश्यक मरम्मत एवं ऑयलिंग/ग्रीसिंग करा ली जाए ताकि मशीन में तकनीकी समस्या के कारण आग लगने की सम्भावना को खत्म किया जा सकें। साथ ही कटाई के समय भूसा मशीन के साथ आग बुझाने वाल यत्र/(फायर र्स्टीग्यूसर) तथा पर्याप्त मात्रा में पानी का टैंक/ड्रम को साथ में रखा जाये इसके साथ ही फसल कटाई की समय निकटस्थ ट्यूबेल से पानी की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक सुविधाएं/व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भूसा मशीन स्वामी आग बुझाने वाला यंत्र (फायर स्टींग्यूसर) को भूसा बनाते समय साथ में रखें। साथ ही खेत के आस-पास पड़े अवशेष का बायो डिकम्पोजर से सड़ाकर जैविक खाद बनाये। जिलाधिकारी ने कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन/भूसा मशीन स्वामियों को निर्देशित किया है कि फसल कटाई/भूसा बनाने के कार्य के समय अनिवार्य रूप से उपर्युक्त सावधानियों के साथ अन्य आवश्यक सावधानियों को बरतें अन्यथा की दशा में आग लगने पर सम्बंधित मशीन स्वामी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...