संतकबीरनगर। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के धनघटा प्रत्याशी डॉ0 नरेन्द्र देव के नेतृत्व में एआईएमआईएम के नेताओं ने डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले मनोज कुमार मौर्या, इरशाद आलम खान, आनन्द कुमार गौतम, उदयराज विद्यार्थी, शिवदयाल मौर्य सहित एआईएमआईएम के नेताओं ने कहा है कि लोकसभा सांसद पर हमला होना बहुत ही निन्दनीय है। इसकी निष्पक्ष जॉच करायी जाय तथा इस घटना में शामिल हमलावरो व साजिशकर्ताओं का खुलासा सर्व समाज के सामने हो, अभियुक्तों को कड़ी सजा दी जाय। हमलावरो पर एनएसए की कार्यवाही की जाय। नेताओं ने मांग किया कि असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाय और इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को भी सुरक्षा दी जाय। एआईएमआईएम के नेताओं ने ओवैसी के हमले से काफी आक्रोश में दिखे।