पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव सेल के कर्मियों के साथ की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हो रहे फर्नीचर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने चुनाव सेल में नियुक्त अधिकारी / कर्मचारियों के साथ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी की गई, जिसमें विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में कृत कार्यवाही सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। निर्वाचन में जनपद को प्राप्त होने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल/राज्य सशस्त्र बल/ होमगार्ड्स के ठहरने हेतु चिन्हित स्थानों पर समुचित व्यवस्था/प्रबंधन आदि के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र उपस्थित रहे।