आर्थिक अभाव से कमजोर होने के बाद पैदल चलकर लगातार सबसे कर रही है भेंट
संतकबीरनगर। कांग्रेस धनघटा प्रत्याशी श्रीमती शान्ति देवी नामांकन के बाद लगातार घर-घर पहुॅचकर जनसम्पर्क कर रही है और इन्हें गांव में अपार समर्थन भी मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी शान्ति देवी खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम कटबन्ध की ग्राम प्रधान भी है। शान्ति देवी आर्थिक अभाव से कमजोर है लेकिन वह अपने मुकाम को पाने के लिए संघर्ष करते हुए अपने साथियो के साथ पैदल चलकर हर घर के लोगो से भेंट कर रही है उनके प्रयास को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रशंसा की है।