प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक ने उत्साह पूर्वक दिया जानकारी
संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग संबंधित मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार पर संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में रजनीश बैद्यनाथ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा दुर्गेश यादव स्पेशल एजुकेटर द्वारा जनपद में कार्यरत अट्ठारह स्पेशल एजुकेटर एक फिजियोथेरेपिस्ट 9 ब्लॉक से चिन्हित 11 ए आर पी एवं सीडीपीओ का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान गर्भावस्था से लेकर 6 वर्ष तक बच्चों में होने वाले विकास एवं उन को प्रभावित करने वाले कारकों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इस बात पर जोर दिया गया कि गर्भावस्था के पश्चात विभिन्न कारणों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों में जो आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं किसी भी प्रकार का शारीरिक मानसिक दृष्टि एवं श्रवण संबंधित समस्या दिखाई दे रही हो तो ऐसे बच्चों को एक चेकलिस्ट के माध्यम से चिन्हित किया जाए। बच्चों को सूचीबद्ध करते हुए इसकी सूचना परिषदीय विद्यालय के संबंधित नोडल टीचर एवं स्पेशल एजुकेटर को उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि जनपद स्तर से सूचीबद्ध बता करते हुए बच्चों की सूची राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आरबीएस के टीम को उपलब्ध कराई जा सके। जिससे कि आरबीएस के टीम अपने भ्रमण के दौरान संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों अथवा विद्यालयों मे ंचिन्हित बच्चों को भलीभांति परीक्षण कर अपने मंतव्य से अवगत कराएं। तत्पश्चात उन्हें चिकित्सकीय सुविधा या पुनर्वास की जो सुविधा दिए जाने का निर्णय चिकित्सकों द्वारा लिया जाता है। उसकी सुविधा ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराई जाए। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में नवीन दूबे, डी0सी0 प्रशिक्षण व डॉ0 सुशील श्रीवास्तव उपस्थित रहे।