एसपी ने पुलिस टीम को दिया 5 हजार का पुरस्कार
संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की घर के डांट से नाराज होकर खलीलाबाद शहर के बाईपास ओवरब्रिज के कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। उसको देखते ही मौके पर मौजूद पुलिस बल सक्रिय हो गये नीचे से टीएसई बृजेश यादव बातो में उलझाये रहे और दूसरी तरफ एक किलोमीटर दूरी तय कर पुलिस टीम ने कूदने जा रही लड़की को अपनी तरफ खींच कर उसकी जान को बचाया। यह जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने टीम की प्रशंसा करते हुए 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की तथा सकुशल लकड़ी को परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्य में संजय राय, अखिलेश कुमार, संदीप सिंह, शाम्भवी गुप्ता शामिल रही। पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर जनता में विश्वास बढ़ा और आम जनमानस ने पुलिस की प्रशंसा की है।