भाजपा-निषाद गठबंधन पार्टी के डॉ0 संजय निषाद ने की घोषणा
संतकबीरनगर। निर्दल इण्डियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संजय कुमार निषाद ने बुधवार की देर रात प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जनपद संतकबीरनगर के मेंहदावल विधानसभा सीट जो भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन में उस सीट पर अनिल कुमार त्रिपाठी के नाम की घोषणा करते अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। यह जानकारी होते निषाद पार्टी-भाजपा सहित शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाई दी है। गठबंधन के प्रत्याशी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सर्वसमाज के हित में देश में भाजपा की सरकार पुनः लानी है और मेंहदावल में कमल को जिताना है। मेंहदावल से रहें विधायक राकेश सिंह बघेल का टिकट कटने से बृहस्पतिवार को वह अपने शुभचिन्तको के साथ बैठक कर शीर्ष नेतृत्व का सम्मान करते हुए पार्टी के साथ रहने का एलान किया है। अनिल कुमार त्रिपाठी शुक्रवार को अयोध्या हनुमान गढ़ी दर्शन करते हुए मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का आर्शिवाद प्राप्त करेगे तथा करमा कला में चुनावी बैठक करेगे।