ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने दिलाई सदस्यता
संतकबीरनगर। अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्रवण कुमार अग्रहरि ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री अग्रहरि बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकान्त बाजपेयी से सदस्यता ली। इस दौरान भारी संख्या में अग्रहरि समाज कई प्रतिष्ठित व्यापारी ने भी सदस्यता ग्रहण किये। चुनाव से पूर्व भाजपा की सदस्यता लेने से समाजवादी को नुकसान पहुॅच सकता है। श्रवण अग्रहरि पिछले 20 वर्षो से समाजवादी का झण्डा लेकर निरन्तर चलते रहे। सम्मान के अभाव में उन्होंने सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हुए। व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि का जनपद के व्यापारियों में अच्छी पकड़ और लगातार सभी व्यापारियों के सुख-दुख में अपने पूरे टीम के साथ मदद के लिए खड़े रहते है। इनके साथ अमित जैन, सुधीर जैन, हरिलाल गुप्ता, राकेश सिंह, प्रवीन गुप्ता, राकेश अग्रहरि, गुड्डू अग्रहरि, गिरीश चन्द्र अग्रहरि, नन्दलाल मद्वेशिया सहित अग्रहरि समाज एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के विभिन्न जनपदो के व्यापारियो ने भाजपा की सदस्यता ली।