संतकबीरनगर। रोटरी क्लब इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ने बुधवार को कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए समाजसेवा के प्रति एक कदम रखते हुए अपने क्लब की सदस्यों के साथ खलीलाबाद शहर के इण्डस्ट्रियल एरिया में जरूरतमंदो में कम्बल वितरित की। ठण्ड से बचने के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि ठण्ड से बचने में मदद करना क्लब का दायित्व है। इसी उद्देश्य से महिलाओं ने समाजसेवा की है। इस अवसर पर क्लब की सचिव श्रीमती रीतू जैन, सरिता जैन, मीनू जैन, डॉ0 सोनी सिंह, अनीता खत्री, उषा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, डॉ0 शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही।