क्षेत्राधिकारी धनघटा के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान अन्तर्गत 25 कुन्तल लहन व 19 भट्ठियों को कराया गया नष्ट
संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं कारोबार पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश, के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा विनय कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली कृष्ण देव सिंह व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण की रोकथाम हेतु थाना धनघटा क्षेत्र के चपरा पूर्वी, रामबाग, मांझा, तुर्कवलिया सहित पूरे माझा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर संयुक्त दबिश दी गयी। दबिश के दौरान पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने वाली 25 कुन्तल लहन व 19 भट्ठियों को नष्ट किया गया। इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी।