नामांकन करने वाले में निर्दलो की संख्या रही ज्यादा, 5 ने लिया नामांकन पत्र
संतकबीरनगर। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 05 लोगो ने नामांकन पत्र लिया। 313-विधानसभा खलीलाबाद से मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप प्रेम प्रकाश त्रिपाठी तथा मुन्नीलाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 312-विधानसभा मेंहदावल से बुहजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी उदयराज, निषाद पार्टी से अनिल त्रिपाठी, सर्वजन आवाज पार्टी से बृजेश कुमार एवं रामकृष्ण निर्दल के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 314-(अ0जा0) विधानसभा धनघटा से समाजवादी पार्टी एवं सुभासपा के संयुक्त प्रत्याशी अलगू प्रसाद चौहान, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष बेलदार, शोषित समाज दल के प्रत्याशी लवटन एवं भजुराम ने निर्दल के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के छठवें दिन 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु अनिल त्रिपाठी निषाद पार्टी से नामांकन पत्र लिये, जिन्होंने आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया। 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु जावेद अहमद खान समाजवादी पार्टी एवं राकेश दूबे निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये। 314-धनघटा (अ0जा0) विधानसभा हेतु गिरजेश आम आदमी पार्टी एवं महेन्द्र कुमार निर्दल से नामांकन पत्र लिया।