जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौरसिया ने दिया समर्थन
संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खलीलाबाद के पूर्व विधायक डॉ0 मो0 अय्यूब ने कहा कि पीस पार्टी का कई दलो से गठबंधन है और विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगे। शनिवार को अपने प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि उनके एजेण्डे में मुख्य रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता को ईमानदारी के साथ विकास कार्य तथा समाज में सबसे निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति की हर तरह से मदद करना सहित पीस पार्टी के कई बिन्दु शामिल है। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी के साथ भागीदारी मोर्चा, जन अधिकार पार्टी और समाजिक परिवर्तन मोर्चा, किसान मोर्चा, राष्ट्रीय ओलमा सहित कई दल शामिल है। उन्होंने कहा कि जहॉ पीस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है वहां पूरे गठबंधन के दल मेहनत के साथ लगे हुए है और जहॉ अन्य दल के प्रत्याशी वहॉ पीस पार्टी की पूरी टीम प्रत्याशी के साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी 10, मार्च को प्रदेश के अन्दर एक नया परिवर्तन आयेगा और तानाशाह हुकूमत करने वालो से जनता को छुटकारा मिलेगा।