स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान पाने के लिए सभी करें सहयोग
संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा एवं ई0ओ0 खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में योगदान दें। जिससे नगर पालिका खलीलाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने अपने किये गये अपील में कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें, कूड़े को सड़क पर न फेंके, यह जुर्माने से दण्डनीय है, अपने घरों/दुकानों का कूड़ा निर्धारित समय पर कूड़े कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं, किसी भी दशा में सड़क, नाला व नाली के कूड़ा न फेकें, उसे कूड़ेदान में ही डालें, पॉलिथीन पर्यावरण को क्षति पहुॅचाता है इसके स्थान पर कपड़े का थैला का प्रयोग करें, नगर को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रति व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं, पानी की टोटियां खुला न रखें, जल ही जीवन है इसे संरक्षित करें, संचारी रोगों को फैलाने से रोकने के लिए अपने आस-पास सफाई रखें, खुले में शौच न करें सदा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का ही प्रयोग करें, नगर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें, कोरोना महमारी अभी समाप्त नही हुयी है इससे बचाव हेतु मास्क लगायें एवं अपने हाथों को साबुन से धोयें तथा भीड़-भाड़ से अलग रहें तथा पालिका के करों का समय से भुगतान करें।