ऽ एण्टी करप्शन टीम ने जिला कोषागार से रंगे हाथ पकड़ा
ऽ एरियर निकालने के एवज में 20 हजार का किये थे मांग
संतकबीरनगर। जिले के कोषागार के सहायक लेखाकार अवधेश कुमार मिश्र को एण्टी करप्शन टीम ने मंगलवार को एक कर्मचारी से 20 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एण्टी करप्शन टीम के प्रभारी ने खलीलाबाद कोतवाली थाने में आरोपी सहायक लेखाकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। एण्टी करप्शन टीम के प्रभारी चन्द्रेश यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता रजनीश राय निवासी खाजो थाना धनघटा ने एण्टी करप्शन टीम को शिकायती पत्र देकर शिकायत किया कि उनके पिता असम पुलिस में थे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी मां इंद्रावती देवी को पारिवारिक पेंशन मिल रहा है जिसके 6 व 7वें वेतन आयोग के वेतन के वर्ष 2006 से बकाया एरियर के 01 लाख 24 हजार 522 रुपये के भुगतान के लिए सहायक लेखाकार ने 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी और न देने पर एरियर का भुगतान नहीं कर रहा था। इस मामले की प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। एण्टी करप्शन की टीम ने जिले में पहुंच कर जिलाधिकारी से सरकारी गवाह देने का अनुरोध किया। इसके बाद आरोपी सहायक लेखाकार को घूस देने के लिए शिकायत कर्ता रजनीश राय को केमिकल लगे 20 हजार रुपये के साथ भेजा गया। सहायक लेखाकार ने उक्त रिश्वत की धनराशि ज्यों ही ली टीम ने उसे उसके कार्यालय में ही दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उदय प्रताप सिंह, शिव मनोहर मिश्र, मीरा सिंह, नरेंद्र सिंह, शेलेन्द्र राय, दिलीप, चन्द्रभान मिश्र, विजय नारायण शामिल रहे। ज्ञात हो कि अब तक जनपद में कई अधिकारी व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार हुए लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों, कर्मचारियों के आदत में सुधार नही हो रहा है। लालच के चक्कर में एण्टी करप्शन टीम द्वारा बिछाये गये जाल में मछली की तरह फंस जाते है।