संतकबीरनगर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद में गुरु तेग बहादुर महाराज का शहीदी गुरु पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूर्वाहन 10 बजे अखंड पाठ साहब की समाप्ति कीर्तन दरबार में अमृतसर पंजाब से आए भाई जगजीत सिंह द्वारा गुरु के शब्द ‘पूरा प्रभ आराध्या पूरा जा का नाम नानकपुरा पाया भूरे के गुण गाओ, तथा दीन दयाल भरोसे तेरे सब परवान चढ़ाया मेरे सब सुना कर वातावरण भक्ति मय कर दिया। मशहूर भजन गायक हरिमहेंद्र पाल सिंह रोमी ने कथा के माध्यम से समा बांधा। अरदास के बाद गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत धर्म मानवता और संस्कृत को बचाने के लिए हुई थी। जब जब देश पर अत्याचार बढ़ा है महापुरुषों ने कुर्बानी दी है। उन्होंने सभी आगंतुक आभार व्यक्त करते हुए गुरुद्वारा आने पर बधाई दी है गुरुद्वारा के तरफ से सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, भाजपा नेता अंकुर तिवारी, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा खलीलाबाद के विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह, सपा नेता प्रदीप सिंह एवं बस्ती से आए पूर्वांचल सिख समाज के अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह को गुरुद्वारा की तरफ से सिरोपा भेंट किया गया। देर अपराहन 5 बजे भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग बैंक चौराहा गोला बाजार, मुखलिसपुर तिराहा, मधुकुंज चौराहा से वापस गुरुद्वारा पहुंची जगह-जगह फूल मालाओं से गुरु ग्रंथ साहब का स्वागत किया गया। पंजाब से आयी मशहूर गतका पार्टी ने अपने करतब से शहर वासियों को हतप्रभ कर दिया। विभिन्न समाज के लोगों ने चाय नाश्ते आदि का प्रसाद वितरित किया कार्यक्रम में सरदार जसवीर सिंह, कृपाल सिंह, मनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मदन सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, हरि महेंद्र पाल सिंह, परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, दलजीत सिंह, शैंकी सिंह, गगनदीप सिंह, रवनीत सिंह, सतविंदर पाल सिंह, हरबंस सिंह मिश्रा, मुरलीधर जायसवाल, निरंजन लोहिया, कमलेश जायसवाल, शुभम राय, रुद्रेश्वर, विनीता चड्ढा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...