स्थापना दिवस पर वैश्य समाज होगे एकजुट
संतकबीरनगर। भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के स्थापना दिवस 24 दिसम्बर, 2021 के शुभ अवसर पर सर्व वैश्य समाज की जागरूकता रैली निकाली जायेगी। जिसमें राजनैतिक भागीदारी हेतु सर्व वैश्य समाज भंूज, भुर्जी, तेली, अग्रहरि, मद्वेशिया इत्यादि वैश्य समाज हजारो की संख्या में सरैया बाईपास से होते हुए डीघा बाईपास तक पैदल मार्च निकालकर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भोजवाल ने कहा कि अब भंूज, भुर्जी, तेली, जायसवाल, मोदनवाल, अग्रहरि, इत्यादि समाज की सिर्फ नोट और वोट का इस्तेमाल सभी राजनैतिक दलों ने किया है। सिर्फ नगर अध्यक्ष वार्ड मेम्बर तक सीमित रखकर वर्षो से वैश्य समाज के साथ सभी दलों ने धोखा किया है। हमारे वैश्य समाज संसद विधायक न्याय पालिका कार्यपालिका तक पहुचने को मोहताज है। इस बार सर्व वैश्य समाज सभी राजनैतिक दलों को सबक सिखाने का कार्य भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी प्रदीप गुप्ता भोजवाल के नेतृत्व में करेगी। सर्व वैश्य समाज का भरोसा अब भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी पर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भोजवाल ने कहा कि वैश्य समाज के भरोसे पर खरा उतरने की लगातार मेहनत कर वैश्य समाज की भागीदारी सुनिश्चित करूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दयानन्द भोजवाल, कृष्णा अग्रहरी, सतराम अग्रहरि, राजेश गुप्ता, दिपनरायन, मनोज कुमार, संजय गुप्ता, दिलीप साहू सहित दर्जन भर वैश्यम समाज के लोग मौजूद रहे।