बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौमुखी विकास व कानून व्यवस्था चुस्त रखने वाली बसपा पार्टी की होगी वापसी-भीम राजभर
बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
संतकबीरनगर। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि प्रदेश में चौमुखी विकास व कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त बाये रखने वाली बहुजन समाज पार्टी की वापसी फिर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव लाने के लिए वह मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने बसपा प्रत्याशी आफताब आलम के कैम्प कार्यालय धौरहरा पर स्वागत किया। मंगलवार को बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर अपने सम्बोधन में कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर सफल होकर पुनः प्रदेश की बागडोर संभालेगी। कार्यकर्ता बूथ से लेकर सेक्टर स्तर को मजबूत करने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रमुख दलों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की दस्तक ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगी है। केंद्र और प्रदेश में शासन सत्ता का सुख लेने वाली सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अपराध का बोलबाला है, जिसे जनप्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, युवा नेता अब्दुल अजीम, पूर्व एम एल सी लालचन्द निषाद आदि लोग मौजूद थे।