11, दिसम्बर को है लोक अदालत
संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी 11, दिसम्बर, 2021 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर एवं तहसील मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा एवं अन्य सम्बन्धित विभागों में किया जाना है, उक्त लोक अदालत में ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते हैं, भरण पोषण, वैवाहिक मामलों, जिसमें लम्बित एवं प्री-लीटिगेशन मामले भी शामिल है, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत समनीय वाद, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, बाट माप, प्रचालन अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, गृहकर, जलकर, राशन कार्ड, बी0पी0एल0 कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज वाद, मेड़बन्दी सम्बन्धित प्रकरण आदि का भी निपटारा आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है।