अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारी हित में निर्णय लिये जाने के लिए कहा
संतकबीरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विदेश में मण्डी शुल्क किये गये बहाल को रोके जाने तथा ईट भट्ठो पर जीएसटी दर को कम किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। व्यापारियों ने कहा है कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में अपने लिये गये निर्णय को वापस लें। व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में अमित जैन, वीरेन्द्र कुमार सिंह, विनीत कुमार चढ्ढा, शिवाजी गुप्ता, हरिलाल गुप्ता सहित व्यापारियों ने कहा है कि चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार ने मण्डी के बाहर लगने वाले मण्डी शुल्क को बहाल कर दिया है। इस आदेश से व्यापारियों में रोष व्याप्त है और सरासर अन्याय होगा। व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज के जरिए दबाव बनाना चाहती है। जो व्यापारी हित में नही है। व्यापारियों ने मांग किया है कि ईट भट्ठो पर जीएसटी दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया। जो महंगाई को देखते हुए जीएसटी दर कम किये जाने की मांग की है। जीएसटी दर बढ़ोत्तरी से ईट के दामो में बढ़ोत्तरी होगी तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में महंगाई से बाधा उत्पन्न होगा।