भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए जय चौबे का सपा पार्टी कार्यालय पर हुआ दानिश खॉ के नेतृत्व में भव्य स्वागत
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुॅचे। उनके आगमन पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खॉ सहित सपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि वह संघर्षशील नेता है और जाति मजहब को लेकर उत्पीड़न हो यह मेरे स्वभाव में नही है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा झूठ का वादा करती है। उन्होंने कहा कि खलीलाबाद की जनता के सम्मान को ठेस नही पहुॅचने देगे और कभी भी वह जाति विशेष की राजनीति नही किये है इसलिए उन्होंने सत्तारूढ दल से अपने को अलग किये। उन्होंने कहा कि जनपद में एकमात्र चीनी मिल थी जिसे नीलाम कर दिया गया और पूरी फैक्ट्री उखाड़ कर उठा ले जाई गई। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि सुगर मिले को चलाया जाय लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी। इसी तरह भौगोलिक समस्याओं के कारण कांटे को ब्लाक बनाने तथा क्षेत्र की जर्जर सड़को को ठीक कराने की बार-बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। मेरे जैसे संघर्षशील जनप्रतिनिधि द्वारा उठाई जाने वाली जनसमस्याओं पर योगी सरकार की चुप्पी मुझे साताती रही। इसके बावजूद भाजपा में बना रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सभी नेताओं व जनप्रतिनिधियों से प्रत्याशी देने को कहा लेकिन किसी ने नहीं दिया। सिर्फ मैंने कहा कि मैं जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने की क्षमता रखता हूॅ। उन्होने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव में विश्वास जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की क्योंकि समाजवादी पार्टी जाति-धर्म के भेदभाव को कोई स्थान नहीं देती है। श्री चौबे ने कहा कि मैं सपा में एक कार्यकर्ता के रूप में संघर्ष करूंगा। जिस तरह मैंने अपने दम पर मैंने बलिराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद की माता को ब्लाक प्रमुख सेमरियावां की कुर्सी पर बैठाने का काम किया उसी दमखम और पूरी मजबूती के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों विधानसभा सीट को जिताकर उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करूगां। इस अवसर पर नित्यानन्द यादव, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, सपा युवा नेता दानिश खान, जिला उपाध्यक्ष कौशल चौधरी, रमेश चन्द्र यादव, डॉ0 रामनाथ चौरसिया, श्रीमती शकुन्तला यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला पंचायत सदस्य रामसुरेश चौरसिया, हनुमान कन्नौजिया, मायाराम पाठक, महेश गुप्ता, जि0पं0स0 अंकिता बाबी सहित सपा नेता उपस्थित रहे।